Realme Book Prime, Realme Buds Air 3 और Realme Smart TV Stick को भारतीय बाजार में 7 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इन नई डिवाइसेज को देश में वर्चुअल इवेंट के जरिए पेश किया जाएगा। इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए की जाएगी।
Realme Book Prime लैपटॉप की ग्लोबल लॉन्चिंग पिछले महीने की गई थी। Realme Buds Air 3 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2022) के दौरान बार्सिलोना में लॉन्च किया गया था। वहीं, Realme Smart TV Stick स्ट्रीमिंग डिवाइस पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए Realme 4K Smart Google TV Stick मौजूद होगा।
इंतजार खत्म! भारत में लॉन्च हुआ दमदार OnePlus 10 Pro, iPhone 13 से करेगा मुकाबला
Realme Book Prime, Realme Buds Air 3 और Realme Smart TV Stick को भारत में 7 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। वर्चुअल इवेंट की शुरुआत 12:30pm IST से होगी। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के YouTube और फेसबुक चैनल्स के जरिए की जाएगी। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भी शेयर किया है। फिलहाल इनकी कीमत को लेकर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है।
Realme Book Prime की शुरुआती कीमत यूरोप में EUR 999 (लगभग 84,400 रुपये) और Realme Buds Air 3 की कीमत EUR 59.99 (लगभग 5,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, Realme Smart TV Stick की कीमत 3,000 रुपये से कम रखी गई है।
Realme Book Prime के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे यूरोप में Windows 11, 2K डिस्प्ले, 11th Gen Intel Core i5-11320H प्रोसेसर, Intel Iris X ग्राफिक्स, Wi-Fi 6, Thunderbolt 4 और 12 घंटे तक की बैटरी जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया था।
Explained: WiFi कॉलिंग क्या है और ये यूजर्स के लिए कैसे यूजफुल है?
इसी तरह Realme Buds Air 3 की बात करें तो इसमें ANC, 10mm डायनैमिक बेस बूस्ट ड्राइवर्स, IPX5 रेटेड स्वेट एंड वाटर रेसिस्टेंस, 30 घंटे तक की बैटरी और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।