कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं कोरोनो वायरस महामारी से लड़ने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से सभी टेलीकॉम आउटलेट बंद हो गए। ऐसे में रिलायंस जियो ने ग्राहकों को खुश करने के लिए खास कदम उठाया है। जी हां, टेलीकॉम ने घोषणा की है कि ग्राहक अपने Jio नंबर को चुनिंदा बैंक एटीएम के जरिए से रिचार्ज कर सकते हैं।
लॉकडाउन ने देश भर में किए गए रिचार्ज की संख्या को प्रभावित किया है क्योंकि कई मोबाइल रिचार्ज की दुकानें बंद हैं। ऐसे में जियो के इस कदम से उन लोगों को राहत मिलेगी जो ऑनलाइन रिचार्ज नहीं करते हैं। वहीं ग्राहकों को ध्यान देने की जरूरत है कि ये सुविधा केवल चुनिंदा एटीएम ही में ही है। इन एटीएम के जरिए आप आसानी से जियो नंबर रिचार्च कर सकते हैं।
इस लिस्ट में एसबीआई, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, एयूएफ बैंक, डीसीबी बैंक, सिटी बैंक, और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक शामिल है। बता दें कि भविष्य में और बैंक इस एटीएम सुविधा जारी रखेंगे या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। वहीं रिचार्ज के साथ आगे बढ़ने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड और संबंधित खाते में पर्याप्त राशि होना चाहिए।
इन आसान तरीकों से आप Jio नंबर Via ATM से रिचार्ज कर सकेंगे-