Redmi 10A को बिना किसी शोर-शराबे के चीन में लॉन्च कर दिया गया है। ये Redmi 10 series का लेटेस्ट मॉडल है। इस नए स्मार्टफोन में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर और सिंगल 13MP रियर कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
Redmi 10A के बेस 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत CNY 699 (लगभग 8,300 रुपये), 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 799 (लगभग 9,500 रुपये) और 6GB + 128GB वेरिेएंट की कीमत CNY 899 (लगभग 10,700 रुपये) रखी गई है।
एंटी-बैक्टीरियल टेक्नोलॉजी के साथ Realme का नया वॉशिंग मशीन लॉन्च, कीमत 10,990 रुपये
हालांकि, कंपनी की वेबसाइट पर बेस वेरिएंट को CNY 649 (लगभग 7,700 रुपये) की इंट्रोडक्टरी कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसे ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Redmi 10A के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है और इसमें 400 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.53-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G25 प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Samsung के दो नए 5G स्मार्टफोन्स हुए भारत में लॉन्च, जानें इनमें क्या कुछ है खास
इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां स्टैंडर्ड 10W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।