अगर सस्ता फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो रुक जाएं! Xiaomi अगले हफ्ते लॉन्च करेगा ये नया हैंडसेट

Redmi 10 को भारत में लॉन्च करने के बाद अब रेडमी अगले हफ्ते भारत में एक और बजट स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। ये नया फोन Redmi 10A होगा। ये फोन इस साल मार्च में लॉन्च हुए Redmi 10 का ही टोन्ड डाउन वर्जन होगा।

Redmi 10A
Photo Credit- Amazon 
मुख्य बातें
  • Redmi 10A को भारत में 20 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा
  • Redmi 10A के रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और 5MP कैमरा दिए जाने की भी संभावना है
  • कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए 'देश का स्मार्टफोन' टैगलाइन रखा है

Redmi 10 को भारत में लॉन्च करने के बाद अब रेडमी अगले हफ्ते भारत में एक और बजट स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। ये नया फोन Redmi 10A होगा। ये फोन इस साल मार्च में लॉन्च हुए Redmi 10 का ही टोन्ड डाउन वर्जन होगा। 

Xiaomi के सब-ब्रैंड Redmi द्वारा Redmi 10A को भारत में 20 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए 'देश का स्मार्टफोन' टैगलाइन रखा है। यानी ये आम जनता के लिए एक बजट स्मार्टफोन होने वाला है। 

30 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं BSNL के ये 5 प्रीपेड प्लान्स, कीमत 19 रुपये से शुरू

Redmi 10A की बिक्री Amazon से होगी। इसके लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक माइक्रोसाइट भी तैयार की गई है। इस फोन के डिस्प्ले में ड्यू ड्रॉप नॉच, डुअल रियर कैमरा सेटअप और सिंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन के रियर में LED फ्लैश भी मौजूद होगा। 

जारी तस्वीर से ये समझ आ रहा है कि Redmi 10A में स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही फोन के लिए टू-डे बैटरी लिखा गया है। ऐसे में इसमें 5000mAh की बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। 

iQoo का दमदार मिड-रेंज स्मार्टफोन भारत में 27 अप्रैल को होगा लॉन्च, जानें खास बातें

इस नए रेडमी स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 बेस्ड कंपनी का कस्टम OS और MediaTek Helio प्रोसेसर मिल सकता है। Redmi 10A के रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और 5MP कैमरा दिए जाने की भी संभावना है। 

अगली खबर