Xiaomi ने भारत में पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में Redmi Note 11 Pro series को लॉन्च किया था। इस सीरीज के तहत Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ 5G को लॉन्च किया गया था। इनमें से आज यानी 15 मार्च को Note 11 Pro+ की भारत में पहली सेल है।
Redmi Note 11 Pro+ 5G के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये, 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। लॉन्च ऑफर की बात करें तो HDFC क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
डुअल कैमरा सेटअप और तगड़ी बैटरी के साथ ये नया फोन लॉन्च, कीमत 6,499 रुपये
वहीं, मौजूदा Redmi Note यूजर्स को पुरानी डिवाइस को एक्सचेंज करने पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा। ग्राहक Redmi Note 11 Pro+ को Amazon और Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट से दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे।
Redmi Note 11 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Adreno 619 GPU और 8GB LPDDR4X रम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मौजूद है।
Youtube ने बंद की यह लोकप्रिय ऐप, जल्द आएगी नई सर्विस
Note 11 Pro+ के रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। इसकी बैटरी 5000mAh की है और यहां 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है। साथ ही यहां स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी मौजूद है। इसमें Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 13 पर चलता है। इसे ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है।