भारत में दिवाली-छठ जैसे त्योहारों के बीत जाने के बाद अब Xiaomi ने देश में नवंबर के अंत में और क्रिसमस से पहले Redmi Note 11T 5G को लॉन्च कर दिया है। ये पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 11 5G का रिब्रांडेड वर्जन है. इस नए स्मार्टफोन को 90Hz डिस्प्ले, 5,000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है।
Redmi Note 11T 5G को भारत में जुलाई में लॉन्च हुए Redmi Note 10T 5G के अपग्रेड के तौर लॉन्च किया गया है। इस नए फोन का मुकाबला भारत में Realme 8s 5G, iQoo Z3 और Lava Agni 5G जैसे फोन्स से रहेगा।
कीमत और लॉन्च ऑफर्स
Redmi Note 11T 5G की कीमत 6GB + 64GB वेरिएंट के लिए 16,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये रखी गई है। इसे ब्लू, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. सेल की शुरुआत 7 दिसंबर से होगी।. ग्राहक इसे ऐमेजॉन, शाओमी की वेबसाइट, मी होम और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे।
लॉन्च ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को फोन पर 1,000 रुपये का इंट्रोडक्टरी डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड या EMI ट्रांजैक्शन्स के जरिए फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
Redmi Note 11T 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है.। इसमें 8GB LPDDR4X रैम और Mali-G57 MC2 GPU के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है.। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। इसमें 128GB तक की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. फिंगरुप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है।