नई दिल्ली : शिओमी (Xiaomi) ने गुरुवार को भारत में अगली पीढ़ी के रेडमी नोट 9 सीरीज को लॉन्च किया। रेडमी 8 लाइनअप के विपरीत, इस बार कंपनी ने तीन डिवाइसों को लॉन्च किया जिनमें रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स (Redmi Note 9 Pro Max),रेडमी नोट 9 (Redmi Note 9) और रेडमी नोट 9 प्रो (Redmi Note 9 Pro) शामिल हैं।
शिओमी इंडिया के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी अनुज शर्मा ने एक बयान में कहा कि रेडमी नोट प्रो सीरीज सच्चे एमअई फैन्स के लिए बनाया गया है और हमें आशा है कि ये इस फोन के आउरा डिजाइन, प्रो कैमरा और मैक्स परफार्मेस की तारीफ करेंगे।
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की ये हैं खूबियां
तीन स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं
यह स्मार्टफोन 6.67 इंट फुल एचडी प्लस डिस्प्ले
तीन कलर वेरिएंट-इंटरस्टेलर ब्लैक, आउरा ब्ल्यू और ग्लेसियर व्हाइट
फोन 6जीबी-64जीबी, 6जीबी-128जीबी और 8जीबी-128जीबी वेरिएंट में मिलेगा।
स्क्रीन रिज्योल्यूशन 2400 गुणा 1080 पिक्सल है
ट्रिपल कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 से लैस हैं।
एड्रेनो 618जीपीयू भी
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में क्वॉड-कैमरा सेटिंग
64एमपी प्राइमरी लेंस, 8एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस
5एमबी माइक्रो सेंसर और 2एमपी डेप्थ सेंसर
फ्रंट में इसमें 32एमपी इनडिस्प्ले सेल्फी शूटर
अत्याधुनिक क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर से लैस
इन वेरिएंट्स की कीमत 14,999, 16,999 और 18,999 रुपये रखी गई है
ये फोन मी डॉट कॉम, एमेजॉन इंडिया, मी होम्स और मी स्टूडियोज में 25 मार्च से उपलब्ध होंगे
रेडमी नोट 9 प्रो की ये हैं खूबियां
दो स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं
यह स्मार्टफोन 6.67 इंट फुल एचडी प्लस डिस्प्ले
इंटरस्टेलर ब्लैक, आउरा ब्ल्यू और ग्लेसियर व्हाइट में उपलब्ध होगा
यह फोन 4जीबी-64जीबी, 6जीबी-128जीबी वेरिएंट में मिलेगा
स्क्रीन रिज्योल्यूशन 2400 गुणा 1080 पिक्सल है
ट्रिपल कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 से लैस हैं
एड्रेनो 618जीपीयू
क्वॉड-कैमरा सेटिंग
48एमपी प्राइमरी लेंस, 8एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस
5एमबी माइक्रो सेंसर और 2एमपी डेप्थ सेंसर
फ्रंट में इसमें भी 32एमपी इनडिस्प्ले सेल्फी शूटर
अत्याधुनिक क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर से लैस
इसकी कीमत 12,999 और 15,999 रुपए होगी
इसकी बिक्री मी डॉट कॉम, एमेजॉन इंडिया, मी होम्स और मी स्टूडियोज में 17 से शुरू हो जाएगी
दोनों स्मार्टफोन जल्द ही सभी ऑफलाइन पाटनर स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर एमआईयूआई 11 की मदद से चलेंगे। दोनों फोन्स में 5020एमएएच की बैटरी है और मैक्स 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा जबकि नोट 9 प्रो के साथ 18वॉट फास्ट चार्जिग स्पोर्ट होगा।