Reliance Jio ने फिर मारी बाजी, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, बीएसएनएल लुढ़के

रिलायंस जियो (Reliance Jio) लगातार आगे बढ़ती जा रही है। उसने पूरे 2020 साल में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में 42.8 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं।

Reliance Jio again at forefront, Vodafone Idea, Airtel, BSNL went down in Madhya Pradesh-Chhattisgarh
रिलायंस जियो फिर सबसे आगे 

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने दिसंबर 2020 महीने के लिए मोबाइल ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में कुल 7.55 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं। रिलायंस जियो ने पूरे 2020 साल में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में 42.8 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो के दिसंबर 2019 में 2.88 करोड़ ग्राहक थे जो दिसंबर 2020 में बढ़कर 3.31 करोड़ हो गए। इस तरह रिलायंस जियो के ग्राहकों में 42.8 लाख की बढ़ोतरी हुई है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में कंपनी ने 1 साल में सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं। कोरोना के समय में भी अपने बेहतर नेटवर्क और किफायती प्लान के कारण जियो इतने ग्राहक जोड़ने में कामयाब रही।

इस दौरान वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या में 35.5 लाख की गिरावट आई। वोडाफोन के दिसंबर 2019 में 2.49 करोड़ ग्राहक थे जो घटकर 2.13 करोड़ हो गए। 2020 में एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में 57.7 हजार की गिरावट हुई है। कंपनी के दिसंबर 2019 में 1.476 करोड़ ग्राहक थे जो दिसंबर 2020 में घटकर 1.471 करोड़ हो गए। बीएसएनएल ने भी 2020 के दौरान 44.06 हजार ग्राहक खोए हैं। कंपनी के ग्राहकों की संख्या 63.15 लाख से घटकर 62.71 लाख हो गई। इस दौरान 2020 में मध्यप्रदेश में कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 7.48 करोड़ से बढ़कर 7.55 करोड़ हो गई। 

ट्राई ने वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही के लिए टेलीकॉम कंपनियों की आय के आंकड़े भी जारी कर दिए हैं। अक्टूबर से दिसंबर 2020 की तिमाही में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो की कुल आय 1571.48 करोड़ रुपए रही। वहीं वोडाफोन आइडिया की आय 671.98 करोड़ और एयरटेल की आय 668.18 करोड़ रुपए रही। बीएसएनल की कुल आय 95.67 करोड़ रुपए रही।

ट्राई की दिसंबर 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देश में 115.3 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं। देश में रिलायंस जियो के 40.8 करोड़, एयरटेल के 33.8 करोड़, वोडाफोन आइडिया के 28.4 करोड़ और बीएसएनल के 11.8 करोड़ ग्राहक हैं।

अगली खबर