कोरोना काल में भी Jio का दबदबा कायम, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में नंबर वन

ट्राई ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल के लिए टेलीकॉम ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जियो इस सर्किल में सबसे आगे है। 

Reliance Jio dominated even in Corona period, number one in Madhya Pradesh-Chhattisgarh
रिलायंस जियो 
मुख्य बातें
  • अप्रैल में जियो ने 5.37 लाख ग्राहक जोड़े हैं।
  • एयरटेल ने 45.3 हजार ग्राहक जोड़े।
  • वोडाफोन के 1.49 लाख ग्राहक कम हो गए।

ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में मोबाइल ग्राहक 8 करोड़ के करीब पहुंच गए हैं। ट्राई के अप्रैल 2021 के जारी आंकड़ों में ये खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक जियो ने अप्रैल के महीने में 5.37 लाख ग्राहक जोड़े हैं। वहीं एयरटेल ने 45.3 हजार ग्राहक जोड़े। दूसरी तरफ वोडाफोन के 1.49 लाख और बीएसएनएल के 1 लाख ग्राहक घट गए।

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल के लिए टेलीकॉम ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। अप्रैल 2021 के महीने में मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 7.82 करोड़ हो गई। जियो सर्किल में पहले स्थान पर कायम है।

ट्राई की जारी रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो ने अप्रैल 2021 में 5.37 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। सर्किल में जियो के 3.5 करोड़ ग्राहक हैं। जियो कोरोना काल के दौरान अपनी अनवरत सेवा को जारी रखकर मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में ग्राहक जोड़ने में कामयाब रही।

रिपोर्ट के मुताबिक भारती एयरटेल के ग्राहक 45.3 हजार बढ़कर 1.54 करोड़ हो गए हैं। वहीं वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या 1.49 लाख घटकर 2.14 करोड़ हो गई है। सरकारी कंपनी बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या 1 लाख घटकर 62.1 लाख हो गई। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में कुल मोबाइल ग्राहक 3.32 लाख बढ़कर 7.82 करोड़ हो गए।

अप्रैल 2021 के महीने में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान जियो के फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 9369 बढ़कर 1.88 लाख हो गई। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में कुल 7.22 लाख वायरलाइन सब्सक्राइबर हैं।

अप्रैल 2021 में पूरे देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 118.3 करोड़ रही। पूरे देश में रिलायंस जियो के 42.7 करोड़ ग्राहक, एयरटेल के 35.2 करोड़, वोडाफोन आइडिया के 28.1 करोड़ और बीएसएनल के 11.7 करोड़ ग्राहक हैं।

अगली खबर