रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए लगातार नया-नया ऑफर लॉन्च करती रहती है। कंपनी ने अपने जियो फोन यूजर्स के लिए हाल ही में कई प्लान लॉन्च किये। एक प्लान 749 रुपए वाला है। जियो फोन 2021 ऑफर में मौजूदा यूजर्स के लिए जियो 749 प्लान है। यहां हम जियो के 749 रुपए के प्लान की डिटेल दे रहे हैं। इस रिचार्ज प्लान के जरिए साल भर तक मुफ्त में बात कर सकते हैं।
रिलायंस जियो का 749 रुपए वाले प्लान के तहत जियो फोन यूजर्स को बिना किसी एफयूपी लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ हर महीने 2GB हाई-स्पीड डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 12 महीने है। यूजर्स को जियो टीव, जियो सिनेमा जैसे जियो ऐप्स का मुफ्त एक्सेस भी मिलेगा।
जियो 749 प्लान के साथ हर महीने 2GB डेटा दे रहा है। जियो फोन यूजर्स 75 रुपए, 125 रुपए, 155 रुपए और 185 रुपए के ऑल-इन-वन प्लान का रिचार्ज करा सकते हैं। 749 रुपए के सालाना प्लान में मिलने वाले लाभों में हर महीने 2GB हाई-स्पीड डेटा शामिल है। 75 रुपए का जियो ऑल-इन-वन प्लान 3GB डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। पहले जियो 49 रुपए का जियो फोन प्लान देता था, जिसमें 28 दिनों के लिए 2जीबी 4जी डेटा दिया जाता था। चूंकि 49 रुपए के प्लान अब उपलब्ध नहीं है, इसलिए हम 75 रुपए के ऑल-इन-वन प्लान पर विचार कर सकते हैं।
जियो फोन यूजर्स को एक साल में 13 बार 75 रुपए के प्लान को रिचार्ज करना होगा क्योंकि प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 28 दिनों की है। इसका मतलब है कि अगर व्यक्तिगत रूप से रिचार्ज किया जाता है, तो कीमत 975 रुपए होगी, जबकि 749 रुपए के प्लान 1 वर्ष के लिए लाभ प्रदान करती है। केवल अंतर यह है कि 749 रुपए के नए प्लान के साथ हर महीने 2जीबी डेटा लाभ है।
हर तरह से जियो फोन यूजर्स के लिए 749 रुपए के प्लान एक किफायती विकल्प है। नए जियो फोन यूजर्स को 1 साल के लिए 1,499 रुपये और दो साल के लिए 1,999 रुपए में प्लान मिल सकता है। एकमात्र अंतर यह है कि नए यूजर्स को फ्री में जियोफोन मिलता है।