Jio recharge offers : रिलायंस जियो का धांसू ऑफर, मात्र 749 रुपए में करें सालभर बात, साथ में डेटा फ्री

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए अपने ग्राहकों के लिए नया-नया प्लान लॉन्च करती रहती है। 749 रुपए रुपए के प्लान में आप साल भर बात कर सकते हैं। इंटरनेट भी चला सकते हैं।

Reliance Jio recharge offers, talk 1 year for only 749 rupees, plus data free
जियो का रिचार्ज ऑफर (तस्वीर-Pixabay) 

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए लगातार नया-नया ऑफर लॉन्च करती रहती है। कंपनी ने अपने जियो फोन यूजर्स के लिए हाल ही में कई प्लान लॉन्च किये। एक प्लान 749 रुपए वाला है। जियो फोन 2021 ऑफर में मौजूदा यूजर्स के लिए जियो 749 प्लान है। यहां हम जियो के 749 रुपए के प्लान की डिटेल दे रहे हैं। इस रिचार्ज प्लान के जरिए साल भर तक मुफ्त में बात कर सकते हैं। 

जियो के 749 रुपए वाले प्लान के फायदे

रिलायंस जियो का 749 रुपए वाले प्लान के तहत जियो फोन यूजर्स को बिना किसी एफयूपी लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ हर महीने 2GB हाई-स्पीड डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 12 महीने है। यूजर्स को जियो टीव, जियो सिनेमा जैसे जियो ऐप्स का मुफ्त एक्सेस भी मिलेगा।

75 रुपए का जियो ऑल-इन-वन प्लान

जियो 749 प्लान के साथ हर महीने 2GB डेटा दे रहा है। जियो फोन यूजर्स 75 रुपए, 125 रुपए, 155 रुपए और 185 रुपए के ऑल-इन-वन प्लान का रिचार्ज करा सकते हैं। 749 रुपए के सालाना प्लान में मिलने वाले लाभों में हर महीने 2GB हाई-स्पीड डेटा शामिल है। 75 रुपए का जियो ऑल-इन-वन प्लान 3GB डेटा और 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। पहले जियो 49 रुपए का जियो फोन प्लान देता था, जिसमें 28 दिनों के लिए 2जीबी 4जी डेटा दिया जाता था। चूंकि 49 रुपए के प्लान अब उपलब्ध नहीं है, इसलिए हम 75 रुपए के ऑल-इन-वन प्लान पर विचार कर सकते हैं।

749 रुपए जियो रिचार्ज प्लान हर तरह से लाभदायक

जियो फोन यूजर्स को एक साल में 13 बार 75 रुपए के प्लान को रिचार्ज करना होगा क्योंकि प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 28 दिनों की है। इसका मतलब है कि अगर व्यक्तिगत रूप से रिचार्ज किया जाता है, तो कीमत 975 रुपए होगी, जबकि 749 रुपए के प्लान 1 वर्ष के लिए लाभ प्रदान करती है। केवल अंतर यह है कि 749 रुपए के नए प्लान के साथ हर महीने 2जीबी डेटा लाभ है।

हर तरह से जियो फोन यूजर्स के लिए 749 रुपए के प्लान एक किफायती विकल्प है। नए जियो फोन यूजर्स को 1 साल के लिए 1,499 रुपये और दो साल के लिए 1,999 रुपए में प्लान मिल सकता है। एकमात्र अंतर यह है कि नए यूजर्स को फ्री में जियोफोन मिलता है।

 

अगली खबर