ज्यादातर लोग जो घर के WiFi या ऑफिस इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। वो लोग 1.5GB या 1GB डेली डेटा वाला इंटरनेट पैक लेते हैं। ऐसे पैक्स एवरेज यूजर को बेसिक काम करने के लिए पर्याप्त डेटा ऑफर करते हैं। इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती। ऐसे में ये काफी पॉपुलर होते हैं। अगर आप एयरटेल या जियो के ग्राहक हैं तो आइए जानते हैं कौन सबसे बेहतर 1.5GB डेली डेटा वाला प्लान ऑफर करता है।
Jio के 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान्स
जियो के 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान की शुरुआत 119 रुपये से होती है। इसमें ग्राहकों को 14 दिन की वैलिडिटी, रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 300SMS दिए जाते हैं। इसके बाद 199 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलस और रोज 100SMS दिए जाते हैं। ये प्लान 23 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
क्या आपका Gmail अकाउंट कोई और कर रहा है इस्तेमाल? ऐसे जानें
जो लोग मंथली वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं वो कंपनी के 239 रुपये वाले प्लान को अपना सकते हैं। इसी तरह कंपनी 56 दिन की वैलिडिटी के साथ 479 रुपये और 84 दिन की वैलिडिटी के साथ 666 रुपये वाला प्लान भी ऑफर करती है। वहीं, जियो के 2,545 रुपये वाले एनुअल प्लान में सेम बेनिफिट्स 336 दिन की वैलिडिटी के लिए दिए जाते हैं। आपको बता दें जियो के ये सभी प्लान्स Jio TV और Jio Cinema जैसे जियो ऐप्स के साथ आते हैं।
Airtel के 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान्स
एयरटेल के 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान्स 299 रुपये से शुरू होते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 1.5GB डेटा, रोज 100SMS और अनलिमिटेड कॉल्स दिए जाते हैं। कंपनी का अगला प्लान 479 रुपये वाला है। इसमें सेम बेनिफिट्स 56 दिन की वैलिडिटी के दौरान दिए जाते हैं। इसी तरह कंपनी अपने 719 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी देती है। वहीं, 666 रुपये वाला प्लान 70 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
एयरटेल के सभी प्रीपेड प्लान्स में Amazon Prime Video मोबाइल एडिशन का 30 दिन का फ्री ट्रायल, एयरटेल थैंक्स ऐप बेनिफिट्स, फ्री विंक म्यूजिक, फ्री हेलो ट्यून्स, फ्री ऑनलाइन कोर्स, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक और Apollo 24/7 सर्किल ऐप का तीन महीने का एक्सेस दिया जाता है।
सर्वे: करीब 35% लोगों को बिलकुल नहीं पता क्या है Metaverse, क्या आपको पता है?
एयरटेल और जियो दोनों के प्लान्स की अगर तुलना की जाए तो जियो का पलड़ा भारी लगता है। क्योंकि, जियो के 1.5GB डेटा वाले प्लान्स की कीमत 119 रुपये से शुरू होती है। साथ ही जियो एनुअल प्लान भी ऑफर करता है। एयरटेल के 28 दिन वाले पैक की शुरुआत 299 रुपये से होती है जबकि जियो की 239 रुपये से। वहीं, जियो 666 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी देता है और एयरटेल 70 दिन की।