घर पर ही होगी अब रॉकिंग Party! सैमसंग के नए साउंडबार्स हुए लॉन्च, कमाल हैं फीचर्स

Samsung ने अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए कुछ नए साउंडबार्स भारत में लॉन्च किए हैं। इन साउंडबार्स की खास बात ये है कि ये दुनिया के पहले साउंडबार्स हैं जिनमें बिल्ट-इन वायरलेस Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है।

Samsung Soundbar Q800B
Photo Credit- Samsung 
मुख्य बातें
  • Samsung के 2022 soundbar लाइनअप को सैमसंग ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है
  • इन नए साउंडबार्स में Samsung TVs के साथ सीमलेस कनेक्शन देने के लिए वायरलेस Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है
  • Q990B फ्लैगशिप साउंडबार है और इसमें 11.1.4 चैनल बेस है

Samsung ने अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए कुछ नए साउंडबार्स भारत में लॉन्च किए हैं। इन साउंडबार्स की खास बात ये है कि ये दुनिया के पहले साउंडबार्स हैं जिनमें बिल्ट-इन वायरलेस Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है। नए लाइनअप के तहत S-series और Q-series के टोटल 7 नए साउंडबार्स दिए गए हैं। 

Samsung के 2022 soundbar लाइनअप को सैमसंग ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीदा जा सकता है। साथ ही ग्राहक इसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और देशभर के रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। 

10 हजार से कम में लॉन्च हुआ ये नया Smart TV, YouTube, Amazon Prime सब चलेगा, ऑडियो क्वालिटी भी है दमदार

कीमत:

  • Samsung Soundbar Q990B – 99,990 रुपये
  • Samsung Soundbar Q930B – 84,990 रुपये
  • Samsung Soundbar Q800B – 45,990 रुपये
  • Samsung Soundbar Q700B – 34,990 रुपये
  • Samsung Soundbar Q600B – 31,990 रुपये
  • Samsung Soundbar S801B – 42,990 रुपये
  • Samsung Soundbar S61B – 24,990 रुपये 

Samsung 2022 Soundbar Lineup के स्पेसिफिकेशन्स 

इन नए साउंडबार्स में Samsung TVs के साथ सीमलेस कनेक्शन देने के लिए वायरलेस Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है। इनमें यूनिक साउंड एक्सपीरिएंस के लिए Q-Symphony, SpaceFit Sound Advance, 3D Audio और dtsX जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

S series के सैमसंग साउंडबार्स में स्लिम डिजाइन दिया गया है। वहीं, कंपनी ने कहा है कि S801B दुनिया का सबसे पतला साउंडबार है। ये रेगुलर साउंडबार्स से 60% तक पतला है। Q990B फ्लैगशिप साउंडबार है और इसमें 11.1.4 चैनल बेस है। वहीं, Q930B को 9.1.4 चैनस बेस के साथ पेश किया गया है। Q800B में साइड-फेसिंग स्पीकर्स हैं और ये 5.1.2 चैनल स्पीकर है। 

जबरदस्त हैं इस नई वॉच के फीचर्स, सिंगल चार्ज में चलेगी 7 दिन तक, कीमत 3 हजार से कम

वहीं, Q700B को टॉप फेसिंग स्पीकर्स के साथ उतारा गया है औऱ इसमें 3.1.2 चैनल सराउंड साउंड सेटअप दिया गया है। S801B की बात करें तो इसमें 3.1.2 चैनल सराउंड साउंड सेटअप, बिल्ट-इन Alexa सपोर्ट, Dolby Atmos और DTS Virtual: X audio सपोर्ट दिया गया है। इसी तरह S61B साउंडबार में 5.0 चैनल सराउंड साउंड सेटअप और वायरलेस Dolby Atmos सपोर्ट दिया गया है। 

अगली खबर