Samsung Galaxy S22 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग की शुरुआत भारत में अगले हफ्ते से होने जा रही है। कंपनी ने नए स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए नए ऑफर्स और डील्स का खुलासा कर दिया है। साउथ कोरियन कंपनी प्री-बुकिंग करने पर Galaxy Buds 2 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स और Galaxy Watch 4 स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
सैमसंग ने 9 फरवरी को अनपैक्ड इवेंट में S22 सीरीज के तहत Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra को लॉन्च किया था। सैमसंग के मुताबिक, Galaxy S22 सीरीज स्मार्टफोन्स के लिए प्री-बुकिंग की शुरुआत 23 फरवरी से होगी और ये 10 मार्च तक जारी रहेगी। Galaxy S22 की सेल देश में 11 मार्च से शुरू होगी। इनमें से किसी भी फोन को ग्राहक सैमसंग के ऑफलाइन स्टोर्स, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और Amazon से प्री-बुक कर पाएंगे।
Reliance Jio vs Airtel: 1.5GB डेली डेटा वाला किसका प्लान है बेहतर?
Galaxy S22 Ultra को प्री-बुक करने वाले ग्राहक Samsung Galaxy Watch 4 स्मार्टवॉच को 26,999 रुपये की जगह 2,999 रुपये में खरीद पाएंगे। वहीं, Samsung Galaxy S22 और Galaxy S22+ को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को 11,999 रुपये के Samsung Galaxy Buds 2 TWS ईयरबड्स 999 रुपये में मिलेंगे।
वहीं, Galaxy S और Galaxy Note series ग्राहकों को Galaxy S22 सीरीज को बुक करने पर 8,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा। वहीं, बाकी स्मार्टफोन ओनर्स को 5,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा। कंपनी ने ये भी कहा है कि ग्राहक स्मार्टफोन्स को Samsung Finance+ के जरिए खरीद सकते हैं और 5,000 रुपये का कैशबैक ऑफर पा सकते हैं।
Realme Narzo 50 भारत में 24 फरवरी को होगा लॉन्च, 16 हजार से कम हो सकती है कीमत
भारत में Galaxy S22 की शुरुआती कीमत 72,999 रुपये, Galaxy S22+ की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये और Galaxy S22 Ultra की शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई है।