कंफर्म! Samsung का ये बड़ा इवेंट होगा फरवरी में, लॉन्च होंगे धमाकेदार स्मार्टफोन्स

Samsung Galaxy S22 series को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। साउथ कोरियन टेक दिग्गज ने अपने 2022 फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लॉन्च की तैयारी कर ली है। कंपनी के अपकमिंग इवेंट में Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy S22 series teaser
Photo Credit- Samsung 
मुख्य बातें
  • Samsung Galaxy S22 series को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा
  • उम्मीद है कि इन फोन्स में Snapdragon 8 Gen 1 और Exynos 2200 प्रोसेसर देखने को मिलेगा
  • ब्लॉग पोस्ट में ये कंफर्म किया गया है कि Galaxy Unpacked इवेंट फरवरी में होगा

Samsung Galaxy S22 series को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। साउथ कोरियन टेक दिग्गज ने अपने 2022 फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लॉन्च की तैयारी कर ली है। कंपनी के अपकमिंग इवेंट में Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। 

सैमसंग ने इन डिवाइसेज की लॉन्चिंग के लिए अब टीजर्स जारी करना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि इन फोन्स में Snapdragon 8 Gen 1 और Exynos 2200 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। गुरुवार को एक ब्लॉग पोस्ट में सैमसंग के प्रेसिडेंट और MX बिजनेस के हेड TM Roh ने कंपनी की अपकमिंग Galaxy S22 सीरीज का टीजर जारी किया। 

Oppo Reno 7 सीरीज के नए स्मार्टफोन्स भारत में जल्द होंगे, जानें क्या होगा खास

कंपनी की ओर से इस साल के फ्लैगशिप फोन्स को Galaxy S-series के तहत कंपनी का अब तक बनाया गया सबसे noteworthy फोन कहा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy S22 Ultra में इनबिल्ट S पेन मिलेगा और ये कंपनी के नोट लाइनअप को रिप्लेस करेगा। साथ ही इस नए ब्लॉग पोस्ट में ये कंफर्म किया गया है कि Galaxy Unpacked इवेंट फरवरी में होगा। 

सैमसंग ने अपकमिंग Galaxy Unpacked इवेंट के लिए एख वीडियो टीजर भी जारी किया है। हालांकि, इस वीडियो से बस इतना साफ हो पाया है कि स्मार्टफोन्स को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। Roh ने अपकमिंग Samsung Galaxy S22 Ultra की कुछ कैपेबिलिटीज को भी टीज़ किया है। इसमें बेहतरीन नाइट फोटोग्राफी और फास्ट परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। 

Tecno का नया फोन 11GB तक रैम सपोर्ट और 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 12,999 रुपये

फिलहाल कंपनी ने अपकमिंग सीरीज की लॉन्चिंग के लिए ऑफिशियल डेट की घोषणा नहीं कि है। हालांकि, एक टिप्स्टर ने कहा है कि Samsung Galaxy Unpacked 8 फरवरी को होगा। वहीं, ये इवेंट 9 फरवरी को चीन में होगा। एक पुरानी रिपोर्ट में भी कहा गया था कि ये इवेंट 8 फरवरी को होगा। 

अगली खबर