Samsung ने अपनी A सीरीज के एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy A03 की कीमत भारत में घटा दी है। ऐसे में अब इस सस्ते स्मार्टफोन को और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। ये फोन दो वेरिएंट में आता है और दोनों ही वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई है। ये फोन 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ आता है।
Samsung Galaxy A03 की नई कीमत
Samsung Galaxy A03 को भारत में इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। ये फोन 3GB+32GB और 4GB+64GB वाले दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ था। इन वेरिएंट्स की पहले कीमत 10,499 रुपये और 11,999 रुपये थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इनकी कीमत क्रमश: 9,514 रुपये और 11,014 रुपये हो गई है। इस स्मार्टफोन को ब्लू, ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया था।
29 अगस्त को खुल सकता है पिटारा! Jio 5G और JioPhone 5G हो सकते हैं लॉन्च
Samsung Galaxy A03 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Galaxy A03 एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI Core 3.1 पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) इनफिनिटी-V TFT डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। साथ ही यहां एक LED फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है।
होना चाहते हैं मल्टीटास्किंग? IAS ऑफिसर के बताए ये 10 टूल्स आएंगे आपके काम, यहां जानें
Samsung Galaxy A03 में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS/ A-GPS, Micro-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है।