Samsung Galaxy A13 और Samsung Galaxy A23 को बिना किसी शोर-शराबे के शुक्रवार को लॉन्च किया गया। ये दोनों 4G फोन्स हैं और इन्हें Samsung Galaxy A12 और Galaxy A22 के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया है। दोनों में ही 5,000mAh की बैटरी और 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy A13 के बेस 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। इसे ब्लैक, लाइट ब्लू, ऑरेंज और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
IPL 2022 के मैच भारत में ऐसे देखें Online, जानें तरीका
वहीं, Samsung Galaxy A23 के बेस 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। इसे भी ब्लैक, लाइट ब्लू, ऑरेंज और वाइट कलर ऑप्शन में ही पेश किया गया है। इन्हें कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
Samsung Galaxy A13 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1, 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) LCD डिस्प्ले, रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा, 8MP सेल्फी कैमरा, 128GB स्टोरेज, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
पिछले साल भारत में करीब 26% ऑर्गेनाइजेशन पर हुआ रैंसमवेयर अटैक: रिपोर्ट
Samsung Galaxy A23 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1, 8GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) LCD डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा, 8MP सेल्फी कैमरा, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5,000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।