Samsung का 50MP कैमरे वाला ये लेटेस्ट स्मार्टफोन हुआ सस्ता, अब इतने में खरीदें

भारत में Samsung Galaxy A23 की कीमत घटा दी गई है। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को भारत में इस साल मार्च में लॉन्च किया था। फिलहाल इस फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है।

Samsung Galaxy A23
Photo Credit- Samsung  
मुख्य बातें
  • सैमसंग ने इस फोन को 6GB+128GB और 8GB+128GB वाले दो वेरिएंट में लॉन्च किया था
  • इनकी कीमत क्रमश: 19,499 रुपये और 20,999 रुपये रखी गई थी
  • इसमें 8GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मौजूद है

भारत में Samsung Galaxy A23 की कीमत घटा दी गई है। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को भारत में इस साल मार्च में लॉन्च किया था। फिलहाल इस फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। ये फोन क्वॉलकॉम प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। 

सैमसंग ने इस फोन को 6GB+128GB और 8GB+128GB वाले दो वेरिएंट में लॉन्च किया था। इनकी कीमत क्रमश: 19,499 रुपये और 20,999 रुपये रखी गई थी। अब इन दोनों की कीमत 1,000 रुपये तक कम कर दी गई है। ऐसे में ग्राहक अब 6GB रैम वेरिएंट को 18,499 रुपये और 8GB रैम वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ये फोन ब्लू, ब्लैक और ऑरेंज कलर ऑप्शन में आता है। 

Xiaomi के इस स्मार्ट स्पीकर के फीचर्स जानकर हो जाएगा दिल खुश! बस इतनी है कीमत

Samsung Galaxy A23 के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है। इसमें 8GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

Truecaller ने लॉन्च किया नया रियल टाइम ऑडियो चैटिंग ऐप Open Doors, जानें इसके बारे में

सैमसंग का ये फोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है। इसके रियर में फोटोग्राफी के लिए 50MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गयाहै। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है। इस फोन की बैटरी 5000mAh की है और इसमें 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। 

अगली खबर