Samsung Galaxy F13 को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया। सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर मौजूद है। इसकी बैटरी 6,000mAh की है। ये भारतीय बाजार में Redmi 10 Prime, Realme Narzo 50A Prime और Poco M3 Pro 5G जैसे फोन्स से मुकाबला करेगा।
Samsung Galaxy F13 के बेस 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। इसे ग्रीन, कॉपर और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 29 जून से फ्लिपकार्ट, सैमसंग की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए की जाएगी। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक कार्ड के साथ ग्राहकों को 1,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही फ्लिपकार्ट पर Google Nest Mini और Nest Hub को भी डिस्काउंट के साथ दिया जा रहा है।
19 रुपये के इस प्रीपेड प्लान से पूरे महीने सिम रहेगा एक्टिव, जानें डिटेल
Samsung Galaxy F13 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ Exynos 850 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, USB Type-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है।
दमदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ iQoo का धांसू फोन लॉन्च, कीमत करीब 16,000 रुपये
Samsung Galaxy F13 में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है। इसकी बैटरी 6,000mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।