रेडमी नोट 8 प्रो को टक्कर देगा सैमसंग का ये स्मार्टफोन, जानिए क्या है खास फीचर

Samsung Galaxy M31: सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है। इस स्मार्टफोन में दमदार बैटरी और कैमरा फीचर मिलेगा, जो रेडमी नोट 8 प्रो को टक्कर देगा।

Samsung Galaxy M31
Samsung Galaxy M31: सैमसंग गैलेक्सी एम31 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च 

नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी एम 31 इस महीने ही भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी इस स्मार्टफोन को 25 फरवरी को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस स्मार्टफोन को गैलेक्सी एम 30 की सफलता के बाद लॉन्च कर रही है। सैमसंग गैलेक्सी एम 31 स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा।

सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर मौजूद माइक्रो साइट के मुताबिक इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जो एक आयताकार मॉड्यूल में होगा। इस फोन में भी ग्रेडिएंट बैक फिनिश देखने को मिलेगी। 

यानी इसका बैक पुराने गैलेक्सी एम सीरीज फोन के जैसा ही होगा। सैमसंग गैलेक्सी एम 31 स्मार्टफोन 25 फरवरी को 12 बजे लॉन्च होगा। हालांकि ये अभी तक साफ नहीं है कि सैमसंग इस फोन की लॉन्चिंग के लिए इवेंट होस्ट करेगी या सोशल मीडिया चैनल पर लाइव स्ट्रीम करेगी।

Samsung Galaxy M31 specifications

माइक्रो साइट पर स्मार्टफोन के लॉन्च शेड्यूल की जानकारी से ज्यादा सैमसंग गैलेक्सी एम 31 के फीचर हाईलाइट किए गए हैं। इस स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले मिलेगा। माइक्रो साइट पर फोन के क्वॉड रियर कैमरा सेटअप की झलक दिखाई गई है, जिसमें मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। 

सैमसंग गैलेक्सी एम31 स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो सैमसंग गैलेक्सी एम 30 स्मार्टफोन में मिली 5000 एमएएच की बैटरी से बड़ी है। ये स्मार्टफोन किफायती कीमत पर लॉन्च हो सकता है। इसका बाजार में सीधा मुकाबला रेडमी नोट 8 प्रो और रियलमी 5 प्रो से होगा।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई 2.0 पर काम करेगा। डिवाइस में Exynos 9611 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 6 जीबी तक रैम के साथ आएगा। फोन में 4 जीबी रैम का विकल्प भी मिल सकता है।

अगली खबर