Samsung Galaxy M32 की कीमत भारत में कम कर दी गई है। आपको बता दें कि Samsung Galaxy M32 को भारत में पिछले साल जून में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत 2,000 रुपये तक कम की गई है। सैमसंग का ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर, AMOLED स्क्रीन और 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स के साथ आता है।
इस डिवाइस को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर 14,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी कंपनी ने इस फोन की कीमत 2,000 रुपये तक कम कर दी है। अमेजन पर भी फोन की बिक्री इसी कीमत पर की जा रही है। हालांकि, यहां इसे लिमिटेड-पीरियड ऑफर कहा जा रहा है। बताई गई कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट की है। वहीं, फोन के 6GB + 128GB वेरिएंट को देश में 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अभी इसे दोनों ही प्लेटफॉर्म से 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
क्या आप जानते हैं इन 5 यूजफुल वेबसाइट्स के बारे में?
Samsung Galaxy M32 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI 3.1 पर चलता है और इसमें 800 nits ब्राइटने और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मौजूद है।
Samsung के 50MP कैमरा और तगड़ी बैटरी वाले फोन की आज है पहली सेल, कीमत 11,999 रुपये से शुरू
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20MP कैमरा मौजूद है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। Samsung Galaxy M32 की बैटरी 6,000mAh की है और यहां 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।