नई दिल्ली: सैमंसग ने अपनी गैलेक्सी एस 20 सीरीज लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने पिछली बार की तरह ही तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। सैमसंग ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन - गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20 प्लस और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा लॉन्च किए हैं। तीन ही स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, ज5, बेहतर कैमरा सेटअप, बड़ी बैटरी और नए डिजाइन के साथ आते हैं। गैलेक्सी एस 20 अल्ट्रा इस सीरीज में का सबसे एडवांस स्मार्टफोन है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा, 40 मेगापिक्सल का कैमरा और 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस 20 सीरीज 6 मार्च से उपलब्ध होगी। इस सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत 999.99 डॉलर (लगभग 71,300 रुपये) से 1,599.99 डॉलर (लगभग 1,14,100 रुपये) है। गैलेक्सी एस20 5जी स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 999 डॉलर से शुरू है, जबकि गैलेक्सी एस 20 प्लस 5जी की कीमत 1,199 डॉलर से शुरू है। वहीं गैलेक्सी एस 20 अल्ट्रा 5जी की कीमत 1,399 (लगभग 99,800 रुपये) से शुरू है।