Samsung ने लेटेस्ट Galaxy Z सीरीज फोल्डेबल स्मार्टफोन्स पर कुछ नए बैंक ऑफर्स की घोषणा की है। इन स्मार्टफोन्स में Galaxy Z Fold3 5G और Galaxy Z Flip3 5G शामिल हैं। ग्राहकों को अब HDFC बैंक कार्ड्स के अलावा ICICI बैंक और SBI बैंक कार्ड्स पर अपग्रेड बोनस और कैशबैक ऑफर्स का फायदा मिलेगा।
ग्राहक Samsung Galaxy Z Flip3 पर 10,000 रुपये तक और Galaxy Z Fold3 5G पर 7,000 रुपये तक अपग्रेड बोनस हासिल कर सकते हैं। ग्राहकों को ICICI, SBI और HDFC पर 7,000 रुपये तक का कैशबैक और Samsung Finance+ service के साथ 5,000 रुपये के कैशबैक का भी ऑप्शन रहेगा।
Realme का ये नया फोन हार्ट रेट सेंसर के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च
साथ ही ग्राहक 11,999 रुपये के Galaxy Buds2 को 1,999 रुपये में भी खरीद पाएंगे। ये ऑफर्स फिलहाल Samsung.com/in, Samsung एक्सक्लूसिव स्टोर्स, लीडिंग रिटेल स्टोर्स और लीडिंग ई-कॉमर्स पोर्टल्स पर उपलब्ध हैं।
Galaxy Z Flip 3 5G की कीमत
Galaxy Z Flip 3 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वाले दो वेरिएंट में आता है। इनकी कीमत क्रमश: 84,999 रुपये और 88,999 रुपये है। फोन को ग्राहक ब्लैक और क्रीम वाले दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
WhatsApp पर पार्टनर ने गुस्से में कर दिया ब्लॉक? खुद को ऐसे करें अनब्लॉक
Galaxy Z Fold 3 5G की कीमत
सैमसंग का ये फोल्डेबल स्मार्टफोन 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट में आता है। इनकी कीमत क्रमश: 1,49,999 रुपये और 1,57,999 रुपये है। ग्राहक इसे फैंटम ब्लैक और फैंटम ग्रीन वाले दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।