Killer Watch: Smartwatch पहनने वाले लोगों के लिए खतरे की घंटी! बन रही है 'किलर वॉच'

इन दिनों Smartwatch और Fitness Band पहनने का ट्रेंड जोरों पर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी Health पर हर मिनट नजर रखने वाला ये Gadget असल में आपको हेल्दी कम और बीमार ज्यादा बना रहा है, देखें ये वीडियो

Photo For Representation
नई स्टडी के मुताबिक स्मार्टवॉच पहनना खतरनाक साबित हो सकता है  

आजकल स्मार्टवॉच पहनना काफी ट्रेंड में है। आजकल हर वर्ग के लोग अपनी हेल्थ और फिटनेस का ध्यान रखने के लिए स्मार्टवॉच का उपयोग करते हैं। हेल्थ और फिटनेस के अलावा लोग स्मार्टवॉच को इस्तेमाल मेल्स चेक करने, वेदर अपडेट लेने और वर्चुअल असिस्टेंट को एक्सेस जैसे कई कामों के लिए करते हैं। 

दिल्ली में बैठकर ऑर्डर करें जयपुर की कचौड़ी, Zomato की ये नई सर्विस हुई शुरू

लेकिन, यही स्मार्टवॉच लोगों की सेहत पर असर भी डाल रही हैं। अमेरिकी डॉक्टर्स ने हाल ही में कुछ केस स्टडी किए हैं, जिसमें सामने आया है ये वॉच लोगों को बिमार बना रहे हैं। स्मार्टवॉच इतना बीमार बना रही हैं कि आपको दिल का दौरा भी पड़ सकता है। बाजार में बिकने वाली ये स्मार्टवॉच लोगों में तनाव भी बढ़ा रहीं हैं। 

यकीं नहीं आ रहा है तो आप भी ये Video देख लें-

अगली खबर