Tecno Pop 5 Pro को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी की अफोर्डेबल Pop सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है। इसमें 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले, 6000mAh की बड़ी बैटरी और 8MP प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
Tecno Pop 5 Pro की कीमत सिंगल 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 8,499 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे डीपसी लस्टर, आइस ब्लू और स्काई सियान कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसे ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है। हालांकि, अभी इसे किसी ई-कॉमर्स पोर्टल या कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है।
इस खास स्क्रीन के साथ boAt की पहली स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, कीमत 3,999 रुपये
Tecno Pop 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 गो एडिशन बेस्ड HiOS 7.6 पर चलता है और इसमें 6.52-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 120Hz का टच सैंपलिंग रेट भी दिया गया है।
फिलहाल Tecno ने इस नए फोन के प्रोसेसर के बारे में जानकारी नहीं दी है। इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB तक की है और कार्ड की मदद से इसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही यहां एक AI लेंस भी मौजूद है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है।
Xiaomi 11T Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च, महज 17 मिनट में होगा फुल चार्ज
Tecno Pop 5 Pro की खास बात ये है कि इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक इससे 54 घंटे का टॉकटाइम और 120 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक मिलेगा। इसमें अल्ट्रा-पावर सेविंग मोड भी दिया गया है।