Tecno Pova 3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये एक अफोर्डेबल गेमिंग स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें 7,000mAh की काफी बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच डिस्प्ले और MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है। आपको बता दें कि इस फोन को 25 मई को फिलीपींस में लॉन्च किया गया था।
Tecno Pova 3 की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 11,499 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे भारत में 27 जून से खरीद पाएंगे। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया से की जाएगी। इसे ईको ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Oppo का ये नया फोन हुआ लॉन्च, कीमत 14 हजार से कम
Tecno Pova 3 के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड HIOS 8.6 पर चलता है और इसमें 6GB तक रैम और Mali G52 GPU के साथ MediaTek Helio G88 प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही यहां वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मौजूद है। ऐसे में इसके रैम को 11GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 7,000mAh की है। साथ ही यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
बड़ी बैटरी के साथ Realme का ये नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 7,499 रुपये
इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरिएंस के लिए इसमें Z-axis लीनियर मोटर दिया गया है। ये 4D वाइब्रेशन प्रोवाइड करेगा। साथ ही इस फोन में DTS टेक्नोलॉजी के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद हैं।