Tecno Pova 3 को बुधवार को फिलिपींस में लॉन्च किया गया। ये कंपनी के Pova लाइनअप का लेटेस्ट मॉडल है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें MediaTek Helio G88 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 7,000mAh की बैटरी दी गई है।
Tecno Pova 3 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत PHP 8,999 (लगभग 13,300 रुपये) और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत PHP 9,399 (लगभग 13,900 रुपये) रखी गई है। इसे ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 31 मई से शुरू होगी। फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
35 घंटे की बैटरी सपोर्ट के साथ boAt के नए ईयरबड्स लॉन्च, कीमत 1,699 रुपये
Tecno Pova 3 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड HiOS पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9-इंच फुल-HD+ (1,080x2,460 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G88 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें 11GB तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है। यहां फ्रंट में डुअल सेल्फी फ्लैश भी दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
Realme के इस नए 5G स्मार्टफोन की आज है भारत में पहली सेल, ऐसे मिलेगा 2 हजार का डिस्काउंट
Tecno Pova 3 की बैटरी 7,000mAh की है और यहां 25W फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 4G, Wi-Fi, Bluetooth, NFC, GPS और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है।