नई दिल्ली : WhatsApp लगातार अपने यूजर्स को नया-नया फीचर उपलब्ध करता रहता है। अब यूजर्स अपने व्हाट्सऐप के जरिए पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। व्हाट्सएप को हाल ही में पेमेंट सर्विस में प्रवेश करने का मौका मिला। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने फेसबुक के मेसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप को अपने 20 मिलियन ग्राहकों को यह पेमेंट सेवा उपलब्ध करने को कहा है। बाद में धीरे-धीरे सभी यूजर्स को उपलब्ध कराया जाएगा। इस सर्विस के जरिए अब आप कहीं भी पैसा भेज सकते हैं। आइए जानते हैं इस सेवा हम कैसे शुरू कर सकते हैं।
व्हाट्सएप से पेमेंट करने से पहले आपके पास एक बैंक खाता और फोन नंबर होना चाहिए। पेमेंट करने के लिए आपको यूपीआई पासकोड भी सेट करना होगा। अगर आपके पास पहले से यूपीआई ऐप के साथ यूपीआई पासकोड है तो आप उस कोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। गौर हो कि व्हाट्सएप से लेनदेने केवल भारतीय बैंक खातों से जुड़े भारतीय नंबर के लिए किया जा सकता है। जिनके पास अंतरराष्ट्रीय नंबर हैं, वे व्हाट्सएप पेमेंट नहीं कर सकते हैं।
यूपीआई फ्री सेवा है। इस पर लेनदेन के लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। यूपीआई से ट्रांजेक्शन की सीमा एक लाख रुपए तक है जो व्हाट्सएप पर भी लागू होती है। वॉट्सऐप पेमेंट ट्रांजेक्शन से जुड़ी कोई समस्या के लिए अपने बैंक से संपर्क करें। किसी के साथ भी अपने कार्ड की डीटेल, OTP या UPI पिन शेयर न करें। यह भी ध्यान रखें कि वॉट्सऐप पेमेंट का कोई ऑफिशियल कस्टमर केयर नंबर नहीं है। वॉट्सऐप कभी भी आपसे पेमेंट से लेकर या बैंकिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मांगेगा।