भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने गुरुवार को एक चैनल सेलेक्टर ऐप लांच किया, जो उपभोक्ताओं को अपनी टीवी सदस्यता देखने व अवांछित लोगों को हटाने के दौरान अपनी रुचि के चैनल चुनने की सुविधा प्रदान करेगी।
ट्राई ने अपने बयान में कहा कि प्रसारण सेवाओं के लिए नए टैरिफ आदेश जारी करने के बाद यह देखा गया कि उपभोक्ताओं को वेब पोर्टल पर टीवी चैनलों या फिर उनके संबंधित डिस्ट्रीब्यूटेड प्लेटफॉर्म ऑपरेटर्स (डीपीओ) के आवेदन पर अपनी पसंद के समूह चुनने में दिक्कत ही रही थी।
इसलिए, ऑथोरिटी ने फैसला किया कि एक ऐप का विकास करें, जिसका डाटा डीपीओ से लिया जा सके। चैनल सेलेक्टर ऐप फिलहाल प्रमुख डीटीएच ऑपरेटर्स और मल्टी सिस्टम ऑपरेटर्स (एमएसओ/केबल ऑपरेटर्स) के साथ काम कर रही है। हालांकि, ट्राई ने कहा कि अन्य सर्विस प्रोवाइडर्स को प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए उसके प्रयास जारी हैं। रेग्यूलेटर ने कहा कि उसने टेलीविजन ग्राहकों को विश्वसनीय, मजबूत और पारदर्शी प्रणाली प्रदान करने के लिए टीवी चैनल चयनकर्ता ऐप विकसित किया है।