फ्री में चाहिए VIP नंबर? ये कंपनी दे रही है, केवल करना होगा आसान सा काम

Vi अपने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों को VIP या फैंसी नंबर दे रहा है। इन फोन नंबर्स को याद रखना काफी आसान होता है।

Photo For Representation
Vi अपने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों को VIP या फैंसी नंबर दे रहा है (Photo- iStock) 
मुख्य बातें
  • VIP नंबर स्पेशल सीक्वेंस में आते हैं
  • इन्हें याद करना आसान होता है
  • इनके लिए काफी पैसा भी देना होता है

Vodafone Idea (Vi) अपने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों को VIP या फैंसी नंबर दे रहा है। यानी इसका सीधा मतलब ये है कि Vi के यूजर्स को कूल और स्पेशल नंबर्स फ्री में मिल जाएंगे। ऐसे नंबर्स कम होते हैं और इनकी डिमांड भी काफी ज्यादा होती है। इन फोन नंबर्स को याद रखना काफी आसान होता है। क्योंकि, ये खास सीक्वेंस में आते हैं। आमतौर पर इनकी कीमत भी ज्यादा होती है। आप यहां फ्री में अपने बर्ड डेट या एनिवर्सरी वाले नंबर सीक्वेंस को भी पा सकते हैं। 

अगर आप भी अपने प्रीपेड या पोस्टपेड कनेक्शन के लिए कोई स्पेशल या फैंसी फोन नंबर चाहते हैं। तो इसका हम यहां आपको बताने जा रहे हैं।

iPhone 14 series के लिए भारत में प्री-बुकिंग शुरू, ऐसे पाएं 6,000 रुपये की छूट

Vi से ऐसे पाएं VIP नंबर: 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Vi की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद आपको न्यू कनेक्शन सेक्शन पर क्लिक करना होगा और एक फैंसी नंबर सेलेक्ट करना होगा। 
  • आप सीधे myvi.in/new-connection/choose-your-fancy-mobile-numbers-online पर भी जा सकते हैं। 
  • इसके बाद आपको जरूरी जानकारियां जैसे पिनकोड और मोबाइल नंबर को डालना होगा। ताकी आप VIP नंबर सेलेक्ट कर सकें। 
  • इसके बाद प्रीपेड या पोस्टपेड दोनों में से किसी एक कनेक्शन को सेलेक्ट करना होगा। 
  • इसके बाद VIP नंबर के लिए आपको सर्च करना होगा या Vi द्वारा दिए गए फ्री लिस्ट में से आपको सेलेक्ट करना होगा। 
  • आप फ्री प्रीमियम नंबर सेलेक्ट कर सकते हैं या दूसरे प्रीमियम नंबर के लिए 500 रुपये दे सकते हैं। 
  • इसके बाकी जरूरी डिटेल्स डालें और ऑर्डर प्लेस करने के लिए अपना मौजूदा एड्रेस भी डालें। 

Samsung की इन नई वॉशिंग मशीनों में दी गई है Wi-Fi कनेक्टिविटी, ऐप से होती हैं ऑपरेट, कीमत 20 हजार से भी कम

  • इसके बाद पेमेंट की प्रक्रिया को पूरी करें। 
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में मिले OTP को एंटर कर प्रोसेस को कंफर्म करें। 
  • इसके बाद VIP नंबर को आपके घर डिलीवर कर दिया जाएगा। 

आपको बता दें कि जियो और एयरटेल भी ग्राहकों को स्पेशल या VIP नंबर प्रीपेड और पोस्टपेड के लिए उपलब्ध कराते हैं। आप उनकी वेबसाइट पर जा सकते हैं या नजदीकी टेलीकॉम प्रोवाइडर के पास जा सकते हैं। 
 

अगली खबर