नई दिल्ली: वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। वीवो एस1 प्रो स्मार्टफोन को कंपनी वीवो एस1 की सफलता के बाद लॉन्च किया है, जो पिछले साल अगस्त में भारत में लॉन्च हुआ था। ये एस सीरीज में कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस फोन में यूनिक डायमंड शेप वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है। जिसका मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन में 6.38 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 8 जीबी रैम आदि फीचर मिलते हैं।
वीवो एस 1 प्रो स्मार्टफोन 19,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। ये डिवाइस ब्लैक, ब्लू और व्हाइट तीन रंग में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को 4 जनवरी से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह से खरीदा जा सकता है। ये स्मार्टफोन अमेजन, फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई स्टोर पर उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन को ऑनलाइन खरीदने पर 31 जनवरी तक वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर, आईसीआईसीआई बैंक पर 10 फीसदी कैशबैक, नो कॉस्ट ईएमआई और जियो का 12000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है।
वीवो एस1 प्रो स्मार्टफोन यूनिक स्टाइल के साथ आता है। स्मार्टफोन डायमंड कट कैमरा डिजाइन इसके लुक को अन्य स्मार्टफोन से अलग बनाता है। एस1 प्रो में 6.38 इंच का सुपर एमोलेड, फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन का मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अतिरिक्त फोन में 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का मैकरो व बुकेह लेंस दिया गया है।
स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो एआई फीचर के साथ आता है। फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर पर काम करता है। एस1 प्रो 8 जीबी रैम के साथ आता है। इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट के डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। फोन में अल्ट्रा गेम मोड भी दिया गया है।