Vivo T1x को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में 50MP कैमरा, 90Hz रिफ्रेश रेट और Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर मिलेगा। वीवो के इस स्मार्टफोन के अलावा आज भारतीय बाजार में Redmi K50i 5G की भी लॉन्चिंग की जाएगी। इस फोन में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर मौजूद होगा।
Vivo T1x की बात करें तो इसे भारत में आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट जारी किया है। यहां बताया गया है कि ये सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें 4 लेयर कूलिंग सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा होगा। इसी तरह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ इसमें FHD+ डिस्प्ले होगा।
iPhone 13 खरीदने का ये है अच्छा मौका, हाथ से जाने ना दें इतनी अच्छी डील!
दूसरी तरफ Redmi K50i 5G की बात करें तो इसकी लॉन्चिंग भी भारत में आज दोपहर 12 बजे से की जाएगी। इसे ब्लू, सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी बिक्री 22 जुलाई से अमेजन से की जाएगी।
फोटोग्राफी के लिए अच्छा फोन चाहते हैं तो जानें इनके बारे में
Redmi K50i 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस फोन में 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने दावा किया है कि इससे फोन महज 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। इसमें 5,080mAh की बैटरी दी जा सकती है। हाल ही में Xiaomi ने कंफर्म किया था कि इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर मिलेगा। शाओमी के इस फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।