नई दिल्ली: वीवो ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो वी17 भारत में लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन पूरी तरह से नए डिजाइन और अपग्रेड स्पेसिफिकेशन लिस्ट के साथ आता है। वीवो वी17 स्मार्टफोन में कंपनी होल पंच डिस्प्ले डिजाइन और एक एल शेप वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। वीवो ने इस स्मार्टफोन में आईव्यू डिस्प्ले दिया है, जो ई3 सुपर एमोलेड पैनल के साथ आता है। नया वीवो फोन मल्टी ट्रबो मोड, वॉइस चेंजर और एआर स्टीकर जैसे कई प्रीलोडेड फीचर के साथ आता है।
वीवो वी17 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,990 रुपये है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट- मिडनाइट ओसन (ब्लैक) और ग्लेशियर आईस (व्हाइट) कलर विकल्प में आता है। ये स्मार्टफोन 17 दिसंबर से देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी प्रीबुकिंग शुरू हो गई है।
डुअल सिम वाला वीवो वी17 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस ई3 सुपर एमोलेड आईव्यू डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 एआईई प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है।