Vivo V23e 5G और Vivo Y21T की कीमत भारत में घटा दी गई है। कीमत में कटौती की जानकारी वीवो इंडिया CEO Jerome Chen ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। Vivo V23e 5G को भारत में इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था और ये फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ आता है। इसी तरह Vivo Y21T भी भारत में फरवरी में ही लॉन्च हुआ था। ये फोन Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ आता है।
इतनी हुई कटौती
Chen ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि Vivo V23e 5G और Vivo Y21T की कीमत भारत में घटा दी गई है। इनकी कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। ऐसे में Vivo V23e 5G का सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट अब 25,999 रुपये का हो गया है। इसे फरवरी में 25,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। ये फोन मिडनाइट ब्लू और सनशाइन गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है।
वहीं, Vivo Y21T के सिंगल 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये हो गई है। पहले इस फोन की कीमत 16,499 रुपये थी। ये फोन मिडनाइट ब्लू और पर्ल वाइट कलर ऑप्शन में आता है।
नई कीमतों को वीवो इंडिया वेबसाइट पर देखा जा सकता है। साथ ही नई कीमतों के साथ फोन्स को फ्लिपकार्ट पर भी लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,000 रुपये तक 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V23e 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये फोन एंड्रॉयड 12, 6.44-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 44MP सेल्फी कैमरा, 4,050mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Vivo Y21T के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 11, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच फुल-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।