Vivo Y21A की घोषणा भारत में कर दी गई है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है। ये Vivo Y20A के अपग्रेड के तौर पर भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा, जिसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। नए Vivo Y21A के रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है।
Vivo Y21A की लिस्टिंग कंपनी की वेबसाइट पर लाइव है। यहां फोन के स्पेसिफिकेशन्स लाइव हो गए हैं। Vivo Y21A डायमंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। खबर लिखे जाने तक Vivo Y21A की कीमत या उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी नहीं मिली है। इसे सिंगल 4GB+64GB वेरिएंट में पेश किया गया है।
किसी अकाउंट में Login करना है लेकिन पासवर्ड भूल गए? Google Chrome की मदद से ऐसे देखें
Vivo Y21A के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर चलता है और इसमें 6.51-इंच (720x1,600 पिक्सल) HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी इनबिल्ट मेमोरी 64GB की है।
कंफर्म! Samsung का ये बड़ा इवेंट होगा फरवरी में, लॉन्च होंगे धमाकेदार स्मार्टफोन्स
Vivo Y21A के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है। साथ ही यहां 2MP का एक मैक्रो कैमरा भी मौजूद है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा भी दिया गया ह। इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W चार्जिंग का सपोर्ट ग्राहकों को मिलेगा।