Vivo Y33T को सोमवार को भारत में लॉन्च किया गया। ये कंपनी का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 20 हजार से कम रखी गई है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 5,000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसे दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है।
भारत में Vivo Y33T के सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपये रखी गई है। इसे मिडडे ड्रीम और मिरर ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री अमेजन, फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर, पेटीएम, टाटा, Bajaj Finserv EMI स्टोर और ऑफलाइन रिटेलर्स से शुरू कर दी गई है।
Samsung Galaxy S21 FE 5G: भारत में लॉन्च हुआ दमदार फीचर्स वाला नया फोन, जानिए कीमत
Vivo Y33T के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड बेस्ड FunTouch OS 12 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच फुल-HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। Vivo Y33T की इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
WOW! वॉयस कमांड से चलती है और BP-शुगर भी चेक करती है ये वॉच, कीमत 5 हजार से कम
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, FM radio और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।