Vivo ने Vivo Y77 5G को शुक्रवार को चीन में लॉन्च किया। इसमें MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसकी बैटरी 4,500mAh की है। कंपनी ने Vivo Y77 5G को मलेशिया में भी लॉन्च किया है। हालांकि, ये पूरी तरह से अलग मॉडल है। इसमें Dimensity 810 प्रोसेसर और 5,000mAh बैटरी मौजूद है।
चीन में Vivo Y77 5G की शुरुआती कीमत CNY 1,499 (लगभग 18,000 रुपये) रखी गई है। इसे ब्लैक, पिंक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 11 जुलाई से शुरू होगी। वहीं, मलेशिया में Vivo Y77 5G की कीमत MYR 1,299 (लगभग 23,000 रुपये) रखी गई है।
Xiaomi की एनिवर्सरी सेल शुरू, फोन-TV जैसे कई प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है छप्परफाड़ डिस्काउंट
Vivo Y77 5G के फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल-HD+ (1,080x2,388 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 6.64-इंच LCD IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 12GB तक LPPDR4 रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर मौजूद है।
108MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन, शुरू में महज 15,999 रुपये में मिलेगा
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है। Vivo Y77 5G एंड्रॉयड 12 बेस्ड OriginOS Ocean UI पर चलता है। इसकी बैटरी 4,500mAh की है और इसमें 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है।