WhatsApp समय समय पर अपने यूजर्स को नए-नए फीचर्स उपलब्ध कराता रहता है। WABetaInfo के मुताबिक, अब इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ग्रुप एडमिन्स के लिए एक नए चैट फीचर पर काम कर रहा है। वॉट्सऐप भविष्य में ग्रुप एडमिन्स को ये पावर दे सकता है कि वे दूसरे ग्रुप मेंबर्स द्वारा भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकें।
WABetaInfo ने ट्वीट शेयर कर लिखा है, 'अगर आप ग्रुप एडमिन हैं तो एंड्रॉयड में वॉट्सऐप बीटा के फ्यूचर अपडेट के जरिए अपने ग्रुप में सभी के लिए किसी भी मैसेज को डिलीट कर पाएंगे।' यानी नए फीचर के आने के बाद वॉट्सऐप के ग्रुप एडमिन्स किसी के भी मैसेज बिना उनसे पूछे डिलीट कर पाएंगे।
अपने WhatsApp अकाउंट को करें डबल सिक्योर, ऐसे शुरू करें टू-स्टेप वेरिफिकेशन
जब भी एडमिन ग्रुप चैट में किसी एक मैसेज को डिलीट करेंगे तो एंड्रॉयड यूजर्स को 'This was deleted by admin' का मैसेज दिखाई देगा। जैसा कि ट्वीट में बताया गया है कि ये फीचर यूजर्स को फ्यूचर अपडेट में मिलेगा। ये एंड्ऱॉयड के वॉट्सऐप बीटा में उपलब्ध होगा।
If you are a group admin, you will be able to delete any message for everyone in your groups, in a future update of WhatsApp beta for Android. — WABetaInfo (@WABetaInfo) January 26, 2022
A good moderation, finally. #WhatsApp pic.twitter.com/Gxw1AANg7M
Explainer: क्या होता है अंडर-डिस्प्ले कैमरा फीचर? कैसे काम करता है? किन फोन्स में मिलता है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सऐप कई और फीचर्स पर भी काम कर रहा है। कुछ समय पहले ये जानकारी मिली थी कि WhatsApp में इंस्टाग्राम की तरह मैसेज के लिए इमोजी रिएक्शन का फीचर आ सकता है। यानी जिस तरह अभी इंस्टाग्राम पर यूजर्स रिएक्ट कर पाते हैं वैसा ही फीचर वॉट्सऐप में भी भविष्य में देखने को मिल सकता है।