Recover Whatsapp Deleted Messages: डिलीट हो गए व्हाट्सएप मैसेज, इस तरह से वापस पा सकते हैं डेटा

How to Recover Deleted WhatsApp Messages: व्हाट्सएप अपने यूजर्स को तमाम तरह के फीचर प्रदान करता है, जिनकी मदद से वह डिलीट हुई चैट्स का बैकअप वापस प्राप्त कर सकते हैं। जानिए क्या है ये फीचर।

WhatsApp Tips And Tricks
Recover Whatsapp Chats: व्हाट्सएप पर इस तरह से पा सकते हैं डिलीट चैट का बैकअप  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • व्हाट्सएप पर कई नए फीचर जुड़े हैं और इस साल भी कई नए आने वाले हैं।
  • व्हाट्सएप पर डिलीट हुई चैट्स को आसानी से रिकवर किया जा सकता है।
  • डिलीट हुई चैट्स को रिस्टोर करने के लिए एंड्रॉयड और आईओएस के लिए अलग अलग स्टेप हैं।

नई दिल्ली: दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। विश्व में 1.5 अरब से ज्यादा लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। इसमें से एक बड़ी संख्या भारतीय यूजर्स की है। भारत में ये एप इंस्टैंट मैसेजिंग के लिए काफी चर्चित है। व्हाट्सएप अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए समय समय पर एप में नए फीचर जोड़ती रही है और अपडेट जारी करती रहती है।

हाल में ही व्हाट्सएप ने कई नए फीचर जोड़े हैं, जिसमें प्राइवेट रिप्लाई, ग्रुप में एड करने की परमिशन, ग्रुप वीडियो कॉलिंग आदि शामिल हैं। इनके अतिरिक्त व्हाट्सएप कई सारे ऐसे फीचर भी प्रादन करता है, जो डेटा के मामले में काफी मददगार साबित होते हैं। इन फीचर की मदद से आप सभी मैसेज को डिलीट कर सकते हैं या उन्हें ईमेल के रूप में एक्सपोर्ट कर सकते हैं। कभी कभी कुछ ऐसे मैसेज भी डिलीट हो जाते हैं जिन्हें आप डिलीट करना नहीं चाहते। इन मैसेज को आप रिकवर कर सकते हैं।

1
Section
एंड्रॉयड यूजर्स फॉलो करें ये स्टेप्स

एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर डिलीट हुए मैसेज को रिकवर करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। 

STEP 1
सबसे पहले अपने फोन में इंस्टॉल व्हाट्सएप को डिलीट कर दें और प्ले स्टोर से वापस व्हाट्सएप इंस्टॉल करें।
STEP 2
एप के लिए अपना नंबर वेरिफाई करें।
STEP 3
नंबर वेरिफाई करने के बाद आपको RESTORE का विकल्प मिलेगा, पुराने मैसेज को रिकवर करने के लिए इस पर टैप करें।
STEP 4
नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते ही आपकी चैट गूगल ड्राइव से रिस्टोर हो जाएगी।
STEP 5
इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद चैट पहले की तरह नजर आने लगेंगी, जिसके बाद व्हाट्सएप मीडिया फाइल को रिस्टोर करना शुरू कर देगा।

आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि व्हाट्सएप यदि बिना गूगल ड्राइव बैकअप के रिइंस्टॉल होगा तो वह लोकल फाइल बैकअप से चैट्स को रिस्टोर करेगा। 

2
Section
आईओएस के लिए

किसी भी एप्पल डिवाइस पर व्हाट्सएप का डेटा रिस्टोर करने के लिए ध्यान रखना होगा कि यूजर के पास आईक्लाउड का एक्सेस हो और इसके साथ ही आईक्लाउड ऑन भी होना चाहिए।

STEP 1
इसके लिए आपको व्हाट्सएप सेटिंग में जाना होगा
STEP 2
चैट्स के विकल्प पर टैप करना होगा, इसके बाद चैट बैकअप का पेज खुल जाएगा
STEP 3
यदि बैकअप की आखिरी तारीख नजर आ रही है, तो आप एप को डिलीट कर एप स्टोर से रिइंस्टॉल कर सकते हैं
STEP 4
अपना नंबर वेरिफाई करें और पहले बताए गए स्टेप्स को चैट हिस्ट्री बैकअप प्राप्त करने के लिए फॉलो करें।
अगली खबर