दुनिया में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप में से एक है व्हाट्सएप। इस ऐप को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। वहीं इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स आए दिन इसके अलग-अलग फीचर्स से अपडेट रहते हैं। बता दें कि व्हाट्सएप में कॉन्टेक्ट लिस्ट के किसी भी नंबर पर मैसेज करना आसान है। लेकिन क्या आपको पता है व्हाट्सएप मैसेज बिना नंबर सेव किए कैसे भेज सकते हैं।अगर नहीं तो आज कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिनके जरिए आप बिना नंबर सेव किए मैसेज भेज सकते हैं।
व्हाट्सएप मैसेज को अनसेव नंबर पर भेजने के लिए कोई ऑफिशियल ऑप्शन नहीं है। ज्यादातर लोग व्हाट्सएप फीचर में प्राइवेसी सेटिंग्स के जरिए माय कॉन्टेक्ट सेट करते हैं। क्योंकि वह नहीं चाहते कि कोई भी अनजान व्यक्ति उनकी प्रोफाइल पिक्चर को देखें। यही वजह कि यूजर्स कई लोगों के नंबर को सेव नहीं करते हैं।
वहीं थर्ड पार्टी के तौर पर कुछ एप्लिकेशन होते हैं, जिनकी मदद से बिना कॉन्टेक्ट से जोड़े आप व्हाट्सएप पर मैसेज भेज सकते हैं। लेकिन बेहतर सुरक्षा के लिए इन ऐप्स को इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है। यहां तक व्हाट्सएप इन एप्लिकेशन को बैन भी कर सकता है। ऐसे में जरूरी है कि इन ऐप्स से दूरी बनाएं रखें। वहीं इन तरीकों से नंबर सेव किए बिना ही व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं।
नंबर सेव नहीं है फिर भी भेज सकते हैं मैसेज, फॉलों करें ये तरीका