आजकल लगभग सभी लोग Smartphone Apps का इस्तेमाल करते हैं। तमाम तरह के Apps हैं, जो आपके कार्यों को आसान बनाने के काम करते है। तो कुछ ऐसे भी ऐप्स हैं जो आपके फोन के लिए सही नहीं होता है। इन Apps से आपके Personal Details Leak होने का खतरा बढ़ जाता है, तो सावधान रहिए और ऐसे Apps तुरंत Delete कीजिए।
मोबाइल फोन में हम सब कई तरह के Apps Install करते हैं, मैसेजिंग Apps, ऑनलाइन शॉपिंग Apps, फूड डिलिवरी या ऑनलाइन टैक्सी Apps। इन सारे Apps से हमारी लाइफ भले ही Smooth हो जाए लेकिन ये और इस तरह के कई Apps जो मोबाइल में Install होते हैं वो कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं इसका अंदाजा आपको नहीं होगा। साइबर सिक्योरिटी को लेकर एक रिपोर्ट हाल ही में आई है जिस में कहा गया है कि भारत के टॉप 100 एंड्रॉएड Apps में 75% Apps डेटा सुरक्षा के लिए खतरा है ।
सबसे पहले ये समझिए कि आपके स्मार्टफोन में क्या क्या स्टोर रहता है। और ये कितना जरूरी है-
-------
स्मार्टफोन में कई तरह के Apps लोग इंस्टॉल करते हैं। जरा सोचिए कि इन Apps के जरिए आपके स्मार्टफोन में Save अहम जानकारियां अगर लीक हो जाएं तो...
ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मोबाइल सिक्योरिटी टेस्टिंग और एनालिसिस करने वाली कंपनी Appknox ने एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसके मुताबिक
इसका मतलब ये भी है कि मोबाइल में सेव आपकी फाइनेंशियल जानकारी, कॉन्टैक्ट डीटेल, फोटो, वीडियो सब लीक हो सकता है। Appknox ने भारत के टॉप 100 एंड्राएड Apps की टेस्टिंग की, ये Apps कितने सुरक्षित हैं, उस आधार पर स्कोरिंग की गई। ये रिसर्च सिर्फ एंड्रॉयड Apps के लिए ही है।
75% Apps से अगर फोन की सुरक्षा, डेटा हैक या लीक होने का खतरा है तो ये चिंता की बात है क्योंकि-
--------
आपके मोबाइल पर साइबर अटैक कैसे और किस तरह से होता है, जो हैकर या Data के लुटेरे इन तरीकों से आपके मोबाइल में सेंध लगाते हैं-
-----
मोबाइल Apps देश की सुरक्षा के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते हैं। साइबर सिक्योरिटी के इसी खतरे को देखते हुए मोदी सरकार कई बार मोबाइल Apps पर बैन भी लगा चुकी है-
---------
इनमें से ज्यादा मोबाइल Apps चाइनीज थे, इन पर आरोप था कि ये सभी एप्लीकेशन भारतीय डेटा चीन और दूसरे देशों को भेजने के साथ लीक भी कर रहे थे। IT एक्ट की धारा 69A के तहत इन सभी एप्लीकेशन को बैन किया गया था।
--------
Apps को सुरक्षित बनाने की जरूरत है क्योंकि भारत में स्मार्टफोन एप्लीकेशन का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है।