Xiaomi 11i और Xiaomi 11i HyperCharge स्मार्टफोन्स को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था। 11i HyperCharge की खास बात ये है कि इसमें 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक इससे ये महज 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएहगा। इन दोनों ही मॉडल्स में MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर मौजूद है। आज इन्हें पहली बार भारत में सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है।
Xiaomi 11i और Xiaomi 11i HyperCharge को ग्राहक आज यानी 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे। Xiaomi 11i के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है। वहीं, Xiaomi 11i HyperCharge के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है।
आपको बता दें Xiaomi 11i series बायर्स को आज की सेल में क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही शाओमी SBI बैंक कार्ड होल्डर्स को फोन पर 2,500 रुपये तक की छूट भी दे रहा है। वहीं, मौजूदा Redmi Note यूजर्स को एक्सचेंज पर 4,000 रुपये तक अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
50MP कैमरे के साथ Moto का नया फोन लॉन्च, Redmi-Realme को देगा टक्कर, कीमत 20 हजार से कम
Xiaomi 11i और Xiaomi 11i HyperCharge के स्पेसिफिकेशन्स
इन दोनों स्मार्टफोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। दोनों में Mali G68 GPU के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर मौजूद है। ये फोन्स एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर चलते हैं।
Xiaomi 11i और 11i HyperCharge दोनों में ही 108MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP टेलीमैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो के लिए इनके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है।
Xiaomi 11i की बैटरी 5,160mAh की है और यहां 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, 11i HyperCharge में 4,500mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।