Xiaomi Smart TV 5A को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया। इस नए टीवी मॉडल को 32, 40 और 43-इंच वाले साइज में उतारा गया है। इसमें DTS-X और Dolby Audio सपोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इस टीवी की शुरुआती कीमत 16 हजार से कम रखी गई है।
Xiaomi Smart TV 5A 32-inch की कीमत 15,499 रुपये, Xiaomi Smart TV 5A 40-inch की कीमत 22,999 रुपये और Xiaomi TV 5A 43-inch की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है। ग्राहकों को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स और इजी EMI ऑप्शन्स पर 2,000 रुपये तक डिस्काउंट भी मिलेगा।
OnePlus के ये दो नए स्मार्टफोन भारत में आज होंगे लॉन्च, जानें इनमें क्या होगा खास
Xiaomi Smart TV 5A 32 और 43 इंच वेरिएंट की बिक्री फ्लिपकार्ट, शाओमी की वेबसाइट, मी होम स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से 30 अप्रैल दोपहर 12 बजे से होगी।
Xiaomi Smart TV 5A के स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Smart TV 5A को 32-, 40- और 43-इंच वाले तीन स्क्रीन साइज में उतारा गया है। इनमें से 40 और 43 इंच मॉडल्स में full-HD रेजोल्यूशन सपोर्ट और 32-इंच मॉडल में HD रेडी डिस्प्ले दिया गया है।
ये स्मार्ट TV एंड्रॉयड 11 बेस्ड PatchWall 4 पर चलता है और इसमें 1.5GB रैम के साथ क्वॉड-कोर Cortex-A55 CPU प्रोसेसर दिया गया है। हालांकि, 32-इंच वेरिएंट में 1GB रैम ग्राहकों को मिलेगा।
OnePlus 10 Pro और Galaxy S22 को टक्कर देगा Xiaomi का ये धाकड़ फोन, जानें कीमत
इस टीवी में स्टैंडर्ड तौर पर 8GB का स्टोरेज दिया गया है। साउंड के लिए इसमें DTS-X, Dolby Audio और DTS Virtual-X के सपोर्ट के साथ 24W ऑडियो आउटपुट दिया गया है। हालांकि, 32-इंच मॉडल में DTS:X का सपोर्ट नहीं है।
Xiaomi Smart TV 5A के साथ ही कंपनी ने Xiaomi OLED Vision TV को भी पेश किया है। इसकी कीमत 55-इंच साइज के लिए 89,999 रुपये रखी गई है। ग्राहकों को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।