सस्ते में खरीदना चाहते हैं नया स्मार्ट TV? ये हैं दमदार फीचर्स वाले तीन नए मॉडल्स

Xiaomi ने स्मार्ट टीवी की एक नई सीरीज भारत में लॉन्च की है। इसके तहत तीन अलग-अलग साइज के मॉडल्स उतारे गए हैं।

Xiaomi Smart TV X Series
Xiaomi Smart TV X Series (Photo- Xiaomi) 
मुख्य बातें
  • शाओमी ने तीन साइज में नए स्मार्ट टीवी मॉडल्स को लॉन्च किया है
  • Xiaomi Smart TV X43 की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है
  • इनमें 30W आउटपुट के स्पीकर्स दिए गए हैं

Xiaomi Smart TV X Series को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये स्मार्ट टीवी मॉडल्स एन्हांस्ड कनेक्टिविटी और सीमलेस एक्सपीरिएंस ऑफर करेंगे। इस सीरीज के तहत तीन साइज में टीवी मॉडल्स को पेश किया गया है। इनमें Dolby Audio, DTS-HD और DTS:Virtual X टेक्नोलॉजी के साथ 30W स्पीकर्स भी दिए गए हैं। 

कीमत 

Xiaomi Smart TV X43 की कीमत 28,999 रुपये, Xiaomi Smart TV X50 की कीमत 34,999 रुपये और Xiaomi Smart TV X55 की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इन्हें 14 सितंबर से Mi.com, Mi Homes, Flipkart और रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे। 

Twitter: आप जिसे चाहेंगे केवल उसे ही दिखेगा पोस्ट, जारी हुआ नया प्राइवेसी फीचर

Xiaomi Smart TV X Series के स्पेसिफिकेशन्स 

ये तीनों ही टीवी मॉडल्स PatchWall 4 बेस्ड Android TV 10 पर चलते हैं और इनमें 3,840x2,160 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 4K अल्ट्रा-HD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में MEMC इंजन, Dolby Vision, HDR10 और HLG का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें बढ़िया पिक्चर क्वालिटी के लिए Xiaomi की इन हाउस विविद पिक्चर इंजन (VPE) इमेज टेक्नोलॉजी दी गई है। 

इन स्मार्ट टीवी मॉडल्स में 2GB रैम, 8GB स्टोरेज और Mali G52 MC1 GPU स्टोरेज के साथ क्वॉड-कोर A55 प्रोसेसर दिया गया है। यहां 2 स्पीकर्स दिए गए हैं जो 30W आउटपुट डिलीवर करेंगे। स्पीकर्स में  Dolby Audio, DTS-HD और DTS Virtual: X ऑडियो का भी सपोर्ट मौजूद है। 

Killer Watch: Smartwatch पहनने वाले लोगों के लिए खतरे की घंटी! बन रही है 'किलर वॉच'

कनेक्टिविटी के लिहाज से इनमें दो HDMI 2.1, दो USB पोर्ट्स,  AVI इनपुट, 3.5mm ऑडियो जैक और एक ईथरनेट पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इनमें डुअल-बैंड Wi-Fi और Bluetooth v5.0 का भी सपोर्ट दिया गया है। इनमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट भी है।    
 

अगली खबर