Xiaomi ने भारत में अपनी स्मार्ट होम डेज सेल की घोषणा की है। ये सेल 7 मार्च को शुरू होगी और 10 मार्च तक जारी रहेगी। इस दौरान ग्राहक कंपनी के स्मार्ट होम गैजेट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स का फायदा उठा सकेंगे। सेल में वैक्यूम क्लीनर, होम सिक्योरिटी कैमरा और स्मार्ट बल्ब जैसे कई फीचर्स उपलब्ध होंगे।
Xiaomi इंडिया के स्मार्ट प्रोडक्ट्स की बिक्री शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट, मी होम, फ्लिपकार्ट और अमेजन से होगी। साथ ही सभी ऑफलाइन पार्टनर्स पर भी ग्राहक डिस्काउंट्स का लाभ ले सकेंगे। सेल की शुरुआत 7 मार्च से होगी और ये तीन दिनों तक जारी रहेगी। सेल में Mi Robot Vacuum-Mop P, Mi Home Security Camera 360 1080p और Mi Smart Water Purifier(RO+UV) जैसे प्रोडक्ट्स शामिल होंगे।
Facebook का ये सोशल नेटवर्क 10 मार्च तक हो जाएगा बंद, कंपनी ने किया ऐलान
प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट की बात करें तो ग्राहक Mi Smart Water Purifier(RO+UV) को 12,999 रुपये की जगह 10,999 रुपये, Mi Air Purifier 3 को 10,999 रुपये की जगह 9,999 रुपये में, Mi Robot Vacuum-Mop P को 24,999 रुपये की जगह 19,999 रुपये में और Mi Home Security Camera 360° 1080p को 2,999 रुपये की जगह 2,799 रुपये में खरीद पाएंगे।
इसी तरह MI 360 Home Security Camera 2K Pro को ग्राहक 4,499 रुपये की जगह 3,999 रुपये में, Mi LED Smart Bulb (White and Color) को 1,299 रुपये की जगह 999 रुपये में, Mi LED Smart Color Bulb (B22) को 799 रुपये की जगह 699 रुपये में खरीद पाएंगे।
कलर बदलने वाले बैक पैनल के साथ लॉन्च हुआ Realme का नया फोन, जानें बाकी फीचर्स
Reward Mi के साथ यूजर्स इन प्रोडक्ट्स पर एडिशनल कूपन्स और एक्सचेंज ऑफर्स का भी लाभ उठा सकेंगे। साथ ही कंपनी रोज शाम 4 बजे WipeOutSale सेल का भी आयोजन करेगी। यहां ग्राहकों को दो गैजेट्स पर भारी छूट का फायदा मिलेगा। इसी तरह के कई और डील्स और डिस्काउंट सेल के दौरान ग्राहकों को मिलेंगे।