शिओमी (Xiaomi) ने भारत में 5G सपोर्ट वाला मिड-रेंज स्मार्टफोन-Mi 10i लॉन्च किया है। इसकी प्रमुख विशेषताओं में 108 मेगापिक्सल का प्राथमिक कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750 जी प्रोसेसर, 120 हर्ट्ज डिस्प्ले और 33 डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 4820mAh की बैटरी शामिल हैं। फोन IP53 वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ भी आता है।
बेसिक 6GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 20,999 रुपए कीमत है। 6GB+128GB के लिए 21,999 रुपए कीमत है। टॉप-एंड 8GB+128GB मॉडल के लिए 23,999 रुपए कीमत है।, Mi 10i मिडनाइट ब्लैक, अटलांटिक ब्लू और पैसिफिक सनराइज कलर ऑप्शन्स में आता है। लॉन्च ऑफर के तहत, इच्छुक खरीदार Mi.com और अमेजन पर EMI तथा ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 2000 की छूट प्राप्त कर सकते हैं।
यह 8 जनवरी, 2021 से Amazon.in, Mi.com, Mi होम्स और Mi स्टूडियोज पर उपलब्ध होगा। लेकिन, 6GB रैम 64GB स्टोरेज वर्जन वाली बाद की तारीख में उपलब्ध कराया जाएगा।