स्ट्राबेरी मून एक अद्भुत खगोलीय घटना है। इसे हनी-मून, ब्लूमिंग मून, ग्रीन कॉर्न मून, एग लेयिंग मून, हैचिंग मून, होएर मून, बर्थ मून और मीड मून के नाम से भी जाना जाता है। दुनिया के विभिन्न हिस्सों में 24 जून, 2021 को नजर आया स्ट्राबेरी मून इस साल का तीसरा और आखिरी सुपरमून बताया गया है। वैज्ञानिकों के अनुसार, अगला सुपरमून अब 14 जून 2022 को नजर आएगा।