नई दिल्ली: भारत में पहली बार इंटरनेट की सेवा 15 अगस्त 1995 में किया गया था, लगातार पांच साल की कोशिशों के बाद भारत में इंटरनेट सेवा शुरू की गई, जब इंटरनेट की शुरूआत हुई थी तब किसी को अंदाजा भी नहीं था कि सिर्फ दो दशकों में इंटरनेट हर एक इंसान की जरूरत बन जाएगी, लेकिन आज ऐसा ही है।
एक जमाना था जब इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए साइबर कैफे जाना होता था, जो शहर में बहुत गिने-चुने थे और उनकी फीस भी बहुत ही महंगी थी, आज उसी इंटरनेट के देश में आम लोगों के बीच पहुंचने की 26वीं सालगिरह है।
आज इंटरनेट हमारी ऐसी नीड बन चुका है जिसके बिना जीवन की कल्पना भी बेमानी है, इंटरनेट से पेमेंट हो रहे हैं, बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं, यात्रा की टिकट बुक हो रही है और यहां तक कि कई महत्वपूर्ण सूचनाओं के साथ साथ आप समाचार भी इंटरनेट के माध्यम से ही पढ़ रहे हैं।