न्यूज की पाठशाल में Human Robot पर बात हुई। जो चुटकियों में आपके सारे काम कर देगा। इसे आप अपना पर्सनल असिस्टेंट मान लीजिए। पर्सनल सर्वेंट मान लीजिए। जो आपके एक ऑर्डर पर आपके सारे उबाऊ काम कर देगा। खासकर घर का वो बोरिंग काम जिससे आप भागते हैं। जैसे बेल बजने पर घर का गेट खोलना। बेड से उठकर फैन या एसी बंद या चालू करना। एक कमरे से दूसरे कमरे तक कुछ लाना ले जाना। ये सब काम एक Human Robot कर सकता है। ये Human Robot अमेरिका की मशहूर कंपनी टेस्ला बना रही है। इसका नाम Tesla Bot रखा गया है। अगले साल तक इसका प्रोटोटाइप तैयार हो जाएगा। टेस्ला आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर काम करती है। लेकिन टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि जो भी रोबोट बन रहा है, वो फ्रेंडली होगा। और ये इंसान को ओवरपावर नहीं करेगा।
रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फील्ड में लगातार काम कर रही कंपनी टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने बड़ा ऐलान किया है। मस्क ने कहा है कि टेस्ला एक ह्यूमनॉयड रोबोट बना रही है जो आपके घर के सारे काम करेगा। अगले साल तक इसका प्रोटोटाइप तैयार हो जाएगा। एलन मस्क ड्राइवरलेस कार के कॉन्सेप्ट के कारण पहले से मशहूर हैं।
आपने आयरन मैन देखी होगी। फिल्म में जारविस के कैरेक्टर को भी जानते होंगे। जारविस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उदाहरण है
जारविस आयरन मैन को हर जानकारी देता है। आयरन मैन के कहने पर रोबोट्स को कंट्रोल करता है। या फिर सीरी और अलेक्सा से आप वाकिफ होंगे। ये सब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस है। अब आपको बताते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कैसे काम करता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सुरक्षा, मेडिकल, स्पोर्ट्स, पढ़ाई से जुड़े सेक्टर्स को फायदा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 3 लेवल पर काम करता है।
स्मार्टफोन- ड्राइवरलेस कार- AI का बेहतरीन एग्जाम्पल है। ड्रोन - AI के जरिए ही ऑपरेट होता है। सीरी- एप्पल असिस्टेंट है।
अलेक्सा- स्मार्ट स्पीकर है जिस से आप जो कहते हैं वो करता है। नेविगेशन- गूगल मैप या एप्पल मैप, सब पर AI का प्रयोग होता है।सोशल मीडिया- नोटिफिकेशन से लेकर न्यूज फीड तक, सब AI करता है। वीडियो गेम- सिंगल गेम खेल रहे हैं तो AI के खिलाफ ही खेल रहे होते हैं।