बेंगलुरू : एयर इंडिया की यात्री विमान संख्या AI 502 ने नई दिल्ली से बेंगलुरू के लिए इसलिए देरी से उड़ान भरी क्योंकि इसका पायलट सड़क पर लगे जाम में काफी देर फंसा रह गया था। पायलट के समय पर एयरपोर्ट ना पहुंच पाने की वजह से एयर इंडिया की इस फ्लाइट को उड़ान भरने में 3 घंटे की देरी हुई।
मामला बुधवार का है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली में सड़क पर ट्रैफिक जाम में काफी देर तक फंसे होने के कारण पायलट समय पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच सका जिसके कारण उड़ान में देरी हुई।
फ्लाइट नई दिल्ली से 1:30 बजे दोपहर में उड़ान भरनी थी लेकिन इसने 4 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरी और 7 बजकर 9 मिनट पर बेंगलुरू पहुंची। एक यात्री सुकुमार परीडा ने बताया, शुरुआत में उन्होंने मेंटेनेंस समस्या कहकर 30 मिनट की देरी की घोषणा की। इसके बाद डिपार्चर टाइम 3 बजे कर दिया गया।
एक अन्य यात्री ने ट्विटर पर कहा कि दिल्ली से बेंगलुरू के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट संख्या एआई 502 के पायलट ट्रैफिक जाम में फंस गए हैं। तीसरे ने लिखा कि डेढ़ बजे की फ्लाइट के लिए 12 बजे से दिल्ली एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहा हूं और अब साढ़े 3 बज गए हैं। एयर इंडिया ने इस बारे में अब तक कुछ घोषणा नहीं की है।