न्यूयार्क : कहीं भी आग लग जाने पर दमकल विभाग की टीम सबसे पहले पहुंचती है और आग पर काबू पाने के साथ-साथ वहां फंसे लोगों को भी सुरक्षित बचाती है। कई बार उनके साहसिक कारनामे कुछ इस तरह के होते हैं कि वे सुर्खियां बटोर जाते हैं। अमेरिका के न्यूयार्क में भी ऐसा ही वाकया पेश आया, जहां दमकलकर्मी ने जिस अंदाज में एक आवासीय परसिर की 16वीं मंजिल पर फंसी महिला को बचाया, वह सुर्खियां बटोर गया।
न्यूयार्क के हार्लेम इलाके में स्थित एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई थी, जिसे बुझाने के लिए दमकलकर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची थी। इस दौरान एक दमकलकर्मी ने 16वीं मंजिल पर फंसी महिला को बचाने के लिए जो तरीका अपनाया, उसे देखकर लोग हैरान हो गए। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक दमकलकर्मी अपनी जान की परवाह न करते हुए खुद को रस्सी से बांधकर इमारत की छत पर जा पहुंचा।
दरअसल, दमकलकर्मियों की टीम अभी अपने अभियान में जुटी ही थी कि उन्होंने देखा कि एक अपार्टमेंट की 16वीं मंजिल की एक खिड़की से महिला मदद के लिए चिल्ला रही है और खुद को बचाने के लिए कह रही है। यह देखकर एक दमकलकर्मी ने उस महिला को बचाने के लिए ऐसा तरीका अपनाया, जो आम तौर पर नहीं इस्तेमाल होता है। जिस तरह से उन्होंने महिला की जान बचाई, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।